बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
सिवान: आर्केस्ट्रा में डांसर डांस कर रही थी। उसके हाथ में पिस्टल था।डांस करने के दौरान ही डांसर ने एक युवक के चेहरे पर लोडेड पिस्टल तान दी।जिससे युवक के होश उड़ गए।
हो सकती थी बड़ी घटना
बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल को लेकर डांसर मंच पर डांस कर रही थी।उसमें गोली भरा हुआ था। अगर थोड़ी सी भी गलती होती तो गोली चल सकती थी।कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद थे और सामने दर्जनोंं युवक मोबाइल से डांसर का वीडियो बना रहे थे।
