कानपुर कोतवाली घाटमपुर ●पैसा का तगादा करने पर विपक्षी ने की मारपीट ●प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर के बसंत बिहार निवासी विजय कुमार पुत्र सुरेश ने थाना घाटमपुर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि किसका कुछ रुपए कमरुल मैनुल पुत्र ईद उल निवासी शास्त्री नगर घाटमपुर से लेना है. जिसका तगादा करने व उनके घर गया था. जहां कमरुल ने अपने साथियों के साथ विजय को लाठी-डंडों से मारपीट एवं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. विजय के अनुसार मारपीट में उसके माथे पर चोट आई है. उसने प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है .पुलिस ने शिकायत पत्र लेते हुए जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कही है।. घाटमपुर कानपुर नगर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट
