लता मंगेशकर ने ट्विटर पर अपने गाने को शेयर किया है. मोदी ने लिखा है, हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है.
पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद राजस्थान के चुरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कविता ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ पढ़ी थी. इस कविता अब लता मंगेशकर ने अपनी
गेशकर ने ट्विटर पर अपने गाने को शेयर किया है. इस कविता को आवाज देने के साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुन रही थी. भाषण के दौरान उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां पढ़ी थीं वो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी. वह कविता मेरे मन को भी छू गई. उसे मैंने रिकॉर्ड किया और आज देश के वीर जवानों और जनता को समर्पित करती हूं.
https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1111903577985949696
