बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बेगुसराय – प्रदेश जनता-दल यू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्रतर प्रसाद सिंह के द्वारा सत्येंद्र शर्मा”पप्पु” के कुशल -भाव व संगठन के प्रति जुझारू और स्थानीय मुद्दों का निदान व कार्यान्वयन कार्यो को देखते हुए बेगुसराय जिले का तकनीकी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया।
इसके लिए जदयू के प्रदेश पदाधिकारी डॉ आलोक वर्धन, डॉ अरबिंद प्रसाद सिंह,उपेंद्र शर्मा,अबु वककर, वरुण पंडित,नवल किशोर चन्दबनशी,रीना पासवान,शकुंतला गुप्ता, मो0 अब्दुल आजिम,संगीता ठाकुर,लक्ष्मी देवी ने शुभकामना दिए तथा इनके अध्यक्ष बनने से जिला इकाई में मजबूती एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बल प्रदान होगी।
