यार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बेगूसराय । भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनबारीपुर पंचायत के मननपुर निवासी पंकज चौधरी के 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के अचानक घर के बाहर से गायब होजाने का मामला सामने आया है ।इस सम्बंध में पंकज चौधरी ने थाने में अपने पत्नी के लापता होने की सनहा एस डी इ एन 120/20 दर्ज कराई है ।दर्ज सनहा में पंकज चौधरी ने बताया कि 4 जनवरी को 12 बजे दिन को निजी कार्यवास्ते बनबारीपुर बाजार जाने की बात कही पर पर अभी तक घर नही लौटी। सुनीता की खोजबीन अपने सगे सम्बन्धियों में भी किया पर कुछ पता नही चला ।सुनीता को एक पुत्र 18 वर्षीय मुरारी ,22 वर्षीय काजल कुमारी पुत्री है जो माँ के लिए काफी परेशान है।मुरारी ने बताया कि सुनीता देवी की किसी तरह की जानकारी मिले तो इस मो नम्बर पर जानकारी देने की बात कहि है ।मो 6207938117 पर जानकारी दे सकते हैं ।इधर पुलिस ने सनहा दर्ज कर छानबीन सुरु कर दिया है ।
