बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
Patna: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी आदतों के कारण हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। नीतीश सरकार ने कोरोना को लेकर जब बड़े फैसले लिए तो तेजप्रताप यादव ने राबड़ी आवास से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में तेजप्रताप यादव आपके कुछ समर्थकों के साथ मास्क लगाकर खड़े है।
इसके पहले तेजप्रताप यादव तेज रफ़्तार तेजस्वी सरकार पर आयोजित जनसभा के दौरान भी वो अपने बाबू जी के बनाए हुए अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए ।उसके बाद डॉक्टरों की तेजू बाबा ने वो क्लास लगाई थी।
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने मीटिंग के बाद कोरोना वायरस को लेकर स्कूल, कॉलेज के साथ साथ सिनेमाघर के साथ किसी भी आयोजन से बचने की सलाह दी गई है जिसमें भीड़ हो। सरकार ने 31 मार्च तक ऐसी जगहों को बंद करने का आदेश दिया है जहां भीड़ होती है।
यही नहीं तेज प्रताप ने पटना के कई स्लम बस्तियों में जा कर लोगों के बीच मास्क का वितरण कर चुके है।जिसमें वो लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताते नज़र आये।
