बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
अंग्रेजी शराब का विनिष्ठ किया गया
शिवाजी नगर ओपी के अंतर्गत शिवाजी नगर पोखर महार पर केस संख्या 29/16 के अंतर्गत 650ml का वियर 45 बोतल एवं रॉयल स्टेस के 180ml का 43 बोतल अंचला अधिकारी स मजिस्ट्रेट एवं ओपी प्रभारी कृष्णकांत मंडल के सामने नष्ट किया गया ।मौके पर एस आई संजय कुमार शर्मा ,चौकीदार भंडारी दास सरवन पासवान एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।