अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख मवेशी भी झुलसे दो लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान

0
499

बिहार संवाददाता सिकंदरा राय की रिपोर्ट

छौड़ाही बेगूसराय :-अंचल के सहुरी पंचायत के बटराहा गांव में अचानक एक फूस के घर में आग लग जाने से अगल-बगल के आधा दर्जन घर जल कर राख हो गए। आग की चपेट में आने से कई मवेशी भी झुलस गए। अग्निकांड में दो लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार बटराहा निवासी रामप्रवेश यादव के घर से अचानक आग की तेज लपटें निकलने लगी। देखते हीं देखते आग बगलगीर राम पुकार यादव, मिश्री यादव, कृष्ण कुमार, सत्यनारायण यादव, जितेंद्र यादव व लक्ष्मण कुमार यादव के फूस व ईट खपड़ैल घर को अपनी चपेटे में ले लिया।

मौके पर जुटे ग्रामीणों नें काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। बाद में अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच आग पर पूरी तरह से काबू पाया। तब तक इन घरों के अंदर रखा सभी कपड़ा, अनाज, बर्तन नगद रुपये, जेवरात आदि सामान जलकर नष्ट हो गया है। अग्निकांड में घर छोड़कर करीब दो लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है। सूचना पर अंचल अधिकारी सुमंतनाथ व छौड़ाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच क्षति का जायजा लिया।अंचलअधिकारी छौड़ाही ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन कर प्रतिवेदन देनेे को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here