अचानक आग लगने से गेहूं का 800 बोझा और दस कट्ठा मसुर चलकर राख।

0
378

अचानक आग लगने से गेहूं का 800 बोझा और दस कट्ठा मसुर चलकर राख।

गोविंदपुर, नवादा -: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव में मंगलवार कि देर रात अचानक आग लगने से खलिहान में रखे गेहूं का 800 बोझा तथा दस कट्ठा का मसुर चलकर राख हो गया। आगलगी में लगभग एक लाख कि सम्पति जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि बरकुरवा निवासी संजय प्रासद और विजय प्रसाद का गेहूं का बोझा रखा हुआ था, जो अचानक आग लगने से जल कर राख हो गया, आग लगने कि हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने का काफी प्रयास किए लेकिन आग के तेज रफ्तार के कारन काबु पाना मुश्किल हो गया,आग लगने कि सुचना दमकल टीम को दिया गया मौके पर दमकल टीम पहुंच कर आग को बुझाया तब तक सभी गेहूं का बोझा मसुर जल चुका था। पीड़ित किसान संजय प्रसाद और विजय प्रसाद ने बताया कि खलिहान में खेत से काटकर 800 बोझा गेहूं रखा था जो रात में आग लगने से जल गया, और दस कट्ठा मसुर भी जल जाने कि बात कही। साथ ही कहा कि आगलगी में लगभग एक लाख रूपए कि सम्पति जलने कि बात कही।आग लगने कि सुचना अंचलाधिकारी को देकर पीड़ित किसान मुआवजे कि मांग किया।अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सुचना मिली है, मामले कि जांच कर उचित मुआवजे दिलाया जाएगा।

नवादा से उपेंद्र राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here