*”अच्छे से जितना कर सकते हो जिसके लिए भी, करके चलो*
*सोचना भी नहीं,क्या तुम्हारे पास है और क्या नहीं”* *स्वप्निल वरुण*
*मां की प्रथम पुण्यतिथि में भावुक हुई बेटी स्वप्निल वरुण
*
कानपुर घाटमपुर कोविड-19 की पहली लहर में घाटमपुर से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रही दिवंगत माननीय कमल रानी वरुण की प्रथम पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बेटी स्वप्निल वरुण भावुक हो गई. नगर के एक गेस्ट हाउस में हुए पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी शिरकत की और माननीय कमल रानी वरुण को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश अध्यक्ष द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए बताया गया कमल रानी जी के निधन से पार्टी के साथ-साथ क्षेत्र ने भी अपने एक प्रिय नेता को खो दिया है. बताते चलें कोविड-19 की पहली लहर में घाटमपुर से विधायक रही एवं कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने कोविड-19 में क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसी दरमियान वह कोविड-19 चपेट में आ गई और इलाज के दौरान उनकी 2 अगस्त को मौत हो गई थी. जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी. जिन की कमी आज भी क्षेत्र में महसूस की जा सकती है . मंत्री के निधन के 1 वर्ष पूरे होने पर आज नगर के जहानाबाद रोड स्थित एक रिसॉर्ट में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था .कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, मानवेंद्र सिंह, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक उपेंद्र नाथ पासवान, रघुनंदन सिंह भदौरिया, एमएलसी अरुण पाठक एवं वीना आर्य आदि लोग शामिल हुए एवं दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट