*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति घायल, बचे बाल बाल
*
कानपुर साढ़ थाना क्षेत्र के गांव बरूई निवासी कामता अपनी पत्नी नीलम को रक्षाबंधन के उपलक्ष में राखी बांधने ससुराल गए थे.जो सोमवार को पत्नी के साथ वापस अपने गांव आ रहा था. तभी साढ़ नहर के पास बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर पैदल गांव की तरफ जा रहे थे. जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंचे सामने से आ रहे हैं अज्ञात वाहन की बाइक में टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार कामता खड्ड में जाकर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर जुटे स्थानीय राहगीरों ने आनन-फानन में कामता को खंड से बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव पहुंचाया गया. कामता की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया . घटना से असहाय पत्नी नीलम का रो रो कर बुरा हो गया।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट