*अधेड़ के साथ नशेबाज युवक ने की मारपीट
*
कानपुर घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र के अज्योरी गांव में एक नशेबाज व्यक्ति ने दुकान में खड़े अधेड़ को बेवजह गाली गलौज करते हुये मारपीट करते हुए घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार अज्योरी गांव निवासी राजनारायण मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पालता है. मंगलवार सुबह वह पास के ही परचून की दुकान में सामान लेने गया था .जहां पहले से ही गांव का ही निवासी नंदू शराब के नशे में खड़ा था. नंदू ने राज नारायण के साथ बेवजह गाली-गलौज करने लगा. राजनारायण के विरोध करने पर नंदू ने राजनारायण के साथ मारपीट कर दी. जिससे राजनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल अवस्था में वह सजेती थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने राजनारायण को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट