*अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत*
साढं थाना क्षेत्र के उदईपुर गांव में भद्रकाली देवी मंदिर मे माता के दर्शन करके लौट रहे एवं अपने मौसा के यहां जा रहे बाइक सवार युवक की बाइक उदईपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव के निवासी नरेंद्र यादव सोमवार सुबह बिरहर गांव स्थित माता भद्रकाली मंदिर में दंडवत करने गया था, जहां से युवक बाइक से उदईपुर गांव निवासी मौसा रामबाबू के यहां आ रहा था, जैसे ही युवक उदयपुर गांव के पास पहुंचा ,अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने खड़े महुआ के पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराते ही युवक की मौके पर मौत हो गई, स्थानीय लोगों द्वारा सूचना परिजनों को दी गई, मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया, बताते चलें मृतक के परिवार में पत्नी रोली के अलावा दो बच्चे है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची भीतरगांव पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। कानपुर से संवादाता विपिन कुमार की रिपोर्ट