बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
DGP गुप्तेश्वर पांडेय कैपिटल एक्सप्रेस से पहुंचे कटिहार । वहीं अतिथि गृह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। लगभग तीन घन्टे तक कटिहार में रुकने के बाद वे सड़क मार्ग से पूर्णिमा के लिए निकले । डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि अपराध की संस्कृति को जड़ से खत्म करने के लिये सामाजिक जागरुकता जरूरी है। वहीं शराब बंदी और अपराध पर शत प्रतिशत अंकुश लगाने के लिए आम लोगों को जागरूक होकर आगे आना होगा तभी पूर्ण शराबबंदी सफल होगा। उन्होंने अपराध और शराब की संस्कृति को खत्म करने के लिए लोगों से आगे आने की भी अपील किया। DGP ने कहा कि नकारात्मक सोच बदलें और सकारात्मक सोच के साथ विकास को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि वे लगातार सीमांचल और कोसी क्षेत्र का दौरा कर समीक्षा कर रहे हैं। DGP ने कहा कि कोई अगर चोरी छिपे शराब बेच रहे हैं तो आम लोग पुलिस को जानकारी दें। आम लोग शराब बंदी में पूर्ण सहयोग दें। वहीं इस दौरान मौके एसपी आदित्य कुमार, एएसपी हरिमोहन शुक्ला, सहायक थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।