*जौनपुर पुलिस ने अपहरणकर्ता को दिल्ली से किया गिरफ्तार*
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र दुबे चौकी प्रभारी सरायपोख्ता थाना शहर कोतवाली ने हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह व महिला आरक्षी पूनम भारद्वाज के साथ दिल्ली के थाना शालीमार बाग जाकर धारा 363/366 के आरोपी विशाल अग्रहरि पुत्र शिवकुमार अग्रहरि निवासी मछलीशहर पड़ाव थाना शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।
उसके कब्जे से अपहृता को बरामद करते हुये उसे रोहणी कोर्ट दिल्ली द्वारा ट्राजिंट रिमाण्ड प्राप्त करके वापस यहां लाकर न्यायालय एडीजे प्रथम के यहां पेश किया गया।
न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया। वहीं अपहृता को मेडिकल परीक्षण हेतु महिला अस्पताल भेज दिया गया।