बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के पार्टी ने इस बार बाजी मारी जिसमें सर्वाधिक सीट कांग्रेस ने जीती।जिसको लेकर समस्तीपुर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई।
समस्तीपुर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईकराकूल रहमान सिद्दीकी ने कहां झारखंड में बीजेपी सरकार के हारने का मुख्य वजह है गिरती अर्थव्यवस्था, एनआरसी व बेरोजगारी। यह सरकार हमेशा से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक नई नई अफवाह फैला रहा। जिससे लोग परेशान होकर महागठबंधन का साथ दिए हैं। अभी तो या झांकी है बिहार बाकी है।