*अम्बेडकर नगर* कोरोनावायरस आज दुनिया भर में महामारी का रुप ले चुका है। इसके बचाव ही अभी तक लाईलाज है । घर से आप निकले तो मास्क जरूर लगाएं भीड़ भाड़ इलाके में बिल्कुल न जाये। बहुत आवश्यक हो तो बाहर निकले, *मांस मछलियों में कोरोनावायरस ज्यादा बढ़ने की संभावना बरती गई है* *कोरोनावायरस पशु, पक्षियों व जानवर में से किसी एक से कोरोनावायरस फैलने का दावा किया गया है* *फिलहाल मुर्गा मछली अन्य मांस को लोगों द्वारा कम कर दिया गया है* *मांस मछलियों के मंडी में जाने से बचें वहां पनपी गंदगी से भी कोरोनावायरस बढ़ सकता है* *मांस, मछलियों का सैनिटाइजर नहीं किया जाता है* Who ने साफ कह दिया है कि कोरोनावायरस महामारी है। सैनिटाइजर अथवा साबून से हाथों को 20 सैकेंड तक धोते रहें। मांस मछलियों पर मक्खियां हमेशा बैठती रहती है व गंदगी में भी बैठती है । एक दुसरे पर मक्खियां काफी असर डाल सकती है। *कृपया मांस मछली का त्याग करें अपनी जान के साथ दूसरों की भी जान बचाये* *कोरोनावायरस को मजाक में न लें गंम्भीरता से ले जिओ और जीने दो*

0
195

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here