*अलग-अलग गांवों मे दो युवतियों के साथ हुई छेड़-छाड़*
*घर पर अकेली नाबालिग किशोरी को दबोचा, वहीं दूसरी घटना मे नव विवाहिता को शौच को जाते समय दबोचा*
नर्वल/कानपुर। तहसील क्षेत्र के साढ़ थाना के अंतर्गत अलग अलग हुई दो घटनाओं में दो युवतियों ने अपने साथ बद नियति में अकेले पाकर जबरन पकड़ कर छेड़-छाड़ का आरोप लगाते हुए दोनों ने लिखित प्रार्थना पत्र साढ़ थाने में दिया है, थाना पुलिस दोनों मामलों की जांच करते हुए कार्यवाही करने की बात कह रही है ,वही अभी तक दोनों में किसी भी मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है,पहली घटना भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गांव की है, जहां कि किशोरी ने साढ़ थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि जब वह बीती शाम घर पर अकेली थी, तभी पहले से घात लगाए पड़ोसी युवक ने उसे घर पर अकेला पा कर पीछे से पूरी ताकत से पकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए कमरे में घसीट ले जाने की कोशिश करने लगा, तभी विरोध करते समय मुंह से उसका हाथ हट गया मौका पाकर युवती द्वारा जोर जोर से शोर मचाना गया, तो आरोपी उक्त युवक शिकायत करने पर उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भाग गया, साथ ही कुछ देर बाद जब युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की, तो आरोपी का परिवार के सदस्य दरवाजे पर आकर गाली गलौच करने लगे और घर में घुस कर युवती एव उसके परिजनों से जम कर मार पीट करते हुए पुलिस मे शिकायत करने पर और अधिक खामियाजा भुगतने को तैयार रहने की धमकी देते हुए चले गए, दूसरी घटना में साढ़ क्षेत्र के गांव निवासी एक नव विवाहिता युवती ने बताया कि शनिवार शाम लगभग सात बजेजब वह शौच के लिए घर से निकल कर गांव के बाहर एक बगीचे की तरफ पहुंची ही थी कि तभी वहां पहले से ही घात लगाए छुपा बैठा गांव के ही एक युवक ने उसे बदनियति से दबोच कर मुंह में हाथ लगा कर जबरन ज्वार के खेत में खींच कर ले जाने लगा, लाख प्रयास के बाद भी उक्त युवक के चुंगल से छूट नहीं पा रही थी, तभी हांथ से छूट कर गिरा पानी का लोटा जो कुछ दूर लुढ़क कर पहुंच गया था, संयोग से एक बार फिर हमे पास मे ही पड़ा दिख गया,आरोपी कुछ समझ पाता उससे पहले ही हमने लोटा उठा कर पूरी ताकत से आरोपी के सर में पटक कर मारा, तभी उसका हाथ हमारे मुंह से ढीला पड़ गया और नवविवाहिता ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे युवक घबरा गया तथा ग्रामीणों को आते देख आरोपी युवक उसी ज्वार के खेत मे घुसते हुए मौका पाकर जंगल की ओर फरार हो गया, जब कि परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर बहुत तलाश किया गया, परंतु वह तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था, साढ़ पुलिस दोनो मामलों की जांच कर रही है, एसओ ने बताया कि जांच हो जाने के बाद जो भी घटना होगी उसी के सापेक्ष मुकदमा पंजीक्रत करते हुए कार्य वाही की जाएगी, दोषियों को किसी भी कीमत मे बक्शा नहीं जाएगा,जब कि निर्दोषों को किसी भी कीमत मे फंसाया नही जाएगा।. कानपुर से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट