तिजारा| क्षेत्र के नीमली गांव से कुछ ही दूरी पर हरियाणा बॉर्डर के पास एक डीजल से भरा टैंकर सामने से आ रहे जानवर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो क्रेनों की सहायता से टैंकर को सीधा करवाकर रास्ता खुलवाया। एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि टैंकर में करीब बीस हजार डीजल था। जिसमें एक चेंबर्स से करीब पांच हजार डीजल जमीन पर बिखर गया। पुलिस ने बताया रेवाड़ी हरियाणा से सिरका के अरावली पेट्रोल पंप पर जा रहा था ।