असहाय लोगों में समाजसेवी ने वितरित किया राशन
गोसाईगंज थाना के रामदासपुर ग्राम सभा में असहाय लोगों को प्रधान प्रतिनिधि जमुना सिंह ने राशन वितरित किए राशन पाकर असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी, प्रधान प्रतिनिधि से जब हमारे संवाददाता ने बात किया था उन्होंने बताया कि रामदासपुर ग्राम सभा के सरकारी राशन की दुकान दूसरे ग्रामसभा में चला गया है लाक डाउन के कारण गांव के सीमाओं को बंद कर दिया गया है एवं अन्य गांव की सीमाओं को भी बंद किया होगा जिससे ग्राम सभा के लोगों को सरकारी दुकान से राशन न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस विषय में आला अधिकारियों से उन्होंने बात भी किया है परंतु अभी तक उसका कोई निष्कर्ष नहीं आया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कोहड़ा ग्राम सभा के उचित दर विक्रेता के पास रामदासपुर ग्राम सभा का सरकारी गल्ले की दुकान मौके पर है