आंधी तूफान और बारिश के दौरान कुशेश्वर स्थान पश्चिमी प्रखंड पकाही झाझरा पंचायत के13 वर्षीय बच्चा का मौत

0
457

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

कुशेश्वर स्थान से बहुत दुःखद खबर
आज आंधी तूफान और बारिश के दौरान कुशेश्वर स्थान पश्चिमी प्रखंड पकाही झाझरा पंचायत के अंतर्गत छपकाही टोला वार्ड नंबर 4 में अचानक ठनका गिरने से 13 वर्षीय बच्चा का मौत हो गया ।प्राप्त जानकारी अनुसार घटनास्थल पर NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, युवानेता दिलखुश कुमार ,अंचलाधिकारी मनोज कुमार ,सीआई सुधीर कुमार सिंह, थाना से गणेश प्रसाद सुमन जयजय पासवान, ग्रामीण चौकदारी उपेंद्र पासवान ,स्थानीय मुखिया तारिणी राम, उप मुखिया रामसेवक यादव सहित व्यक्ति उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा अंचलाधिकारी से बात करने पर बताया गया है मृत  का पूरा पता के साथ सिंघिया अंचलाधिकारी को सूचित किया गया है ।आपदा से संबंधित राशि अंचलाधिकारी सिंघिया देंगे घटना का पूर्ण पुष्टि कर लिया गया है ।

वही थाना से आये अधिकारी डोकोमेंटल प्रक्रिया के बाद पोस्ट मार्टम भेजने की तैयारी में है ।मृतक अनिल कुमार सदा उम्र 13 साल, पिता बिलो सदा घर राजघाट थाना सिंघिया ,जिला समस्तीपुर का रहने बाले है जो अपने सम्बन्धी यहाँ आये हुये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here