-
- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से शहर पश्चिमी से प्रत्याशी बनाये गए राहुल देव “आजाद”
26 साल के युवा राहुल देव “आजाद” को बनाया आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने बनाया शहर पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी
जनसेवा से अलग पहचान बनाने वाले राहुल
देव “आजाद” को दलितों व युवाओं की लड़ाई लड़ने वाले चंद्रशेखर आज़ाद ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की तरफ से 261 शहर पश्चिम विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया प्रत्याशी घोषित होते ही पार्टी कार्यकताओं व युवाओ में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
राहुल देव “आजाद” कई वर्षों से प्रयागराज की मलिन बस्तियों में शिक्षा पहुंचाने के साथ, सामाजिक जागरूकता का काम कर रहे है जब बाढ़ व लॉक डाउन की स्तिथि उतपन्न हुई समय इन्होंने महीनों तक आश्रयहीन जरूरतमन्द लोगो को भोजन, सूखा राशन कराया व दवा ऑक्सीजन अन्य चीजों की व्यवस्था कराई थी। जिसके लिए इन्हें *दैनिक जागरण* व कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
प्रत्याशी बनाये जाने के बाद इन्होंने हाईकोर्ट स्तिथ बाबा साहब डॉo भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
।। कमल शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ प्रयागराज ।।