धन्यवाद ज्ञापन
आज *आवश्यक सूचना*
दिनांक 01/09/2019 दिन रविवार को
स्थान:- संत कबीर निजी ITI कालेज सलारपुर वाराणसी पर आवश्यक बैठक बुलायी गयी थी l
मुख्य अतिथि *हिमांशु सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी तथा अध्यक्षता जिला के महासचिव *चंद्रमा वर्मा* जी ने किया ।
बैठक के उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं उपस्थित अन्य दुसरे लोगो ने भी भाग लिया l
सभी पदाधिकारियों ने अपनी शिकायतें और कुछ दिक्क़ते को साथ रख कर समाज में अपने सक्रियता और अपने कर्तव्यों को भी बताया और साथ ही सभी पदों की गरिमा को बनाये रखने का एक उचित संदेश दिया l
मुख्य अतिथि हिमांशु सिंह ने एक उचित संदेश देते हुए कहा – *कुछ पदाधिकारी उस बैठक में उपस्थित नहीं है और वह अपने पद को उचित तरीके से नहीं जान पा रहे, इसलिए उनको सक्रिय होने की जरूरत है और वह समाज में हो रहे भ्रस्टाचार को दूर करे* l
युवा जिला अध्यक्ष *सिद्धार्थ शर्मा*, मंडल प्रभारी *बृजेश सिंह*, महानगर अध्यक्ष *सूरज गुप्ता* साथ सभी ने एक जुट हो कर अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की विचार रखे l