आज माननीय डॉक्टर शिवराज शाह जी पूर्व विधायक का मवई ब्लाक में दौरा रहा जिसमें ग्राम पंचायत अमवार ग्राम नूनसरई नया टोला जो कि फेन अभ्यारण कान्हा द्वारा विस्थापित बसे बैगा जनजाति परिवार है ,जिन्हें विगत 5 वर्षों से भी अधिक समय से राशन कार्ड ना होने की वजह से राशन नहीं मिल रहा था ऐसे 10 परिवारों के बीच सगन जंगल के बीचो बीच नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चौपाल लगाकर मौके में ही संबंधित सचिव ,पंचायत इस्पेक्टर को बुलवाकर बैगा परिवारों का समस्या का निवारण किए ।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री इंद्रेश कुमार साकत ,मंडल उपाध्यक्ष मोहन साहू वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत चौहान, कमल पट्टा जनपद सदस्य ,श्री मिस्टर चक्रवती, मंगल कुंभकार, भाईसाब श्रीवास जी एवं प्रशासन से खाद विभाग के अधिकारी ,पुलिस प्रशासन से उप निरीक्षक श्री नगपुरे दलबल के साथ उपस्थित रहे ।
चौपाल कार्यक्रम के बाद नजदीकी पहाड़ी में मुड़िया पाठ बाबा स्थान का दर्शन किए और बाबा भोलेनाथ से विनती की कि महामारी को जल्द से जल्द शांत करें। जिससे देश और प्रदेश खुशहाल बना रहे इसके बाद नेवसा, लालपुर, मोतीनाला क्षेत्रों में दौरा किया जिसमें घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री लखन बंजारा उपस्थित रहे।
इसके बाद मोतीनाला में स्वर्गीय दीपक मरावी मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मवई के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किए ।साथ ही परिवार से मिले और कहा इस दुख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी परिवार आपके साथ जीवन भर है ,ऐसा विश्वास दुखित परिवार को दिलाया।
साथ ही माननीय शिवा भैया सर्वप्रथम मवई आगमन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय कामता प्रसाद सोनी जी के घर पहुँच कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।शोकाकुल परिवार से मिले।
✍🏻✍🏻✍🏻अमन कुमार पटेल NAC न्यूज़ मंडला, मध्यप्रदेश