आदर्श नगर पालिका भरवारी की करतूत फोटो में देखें कौशांबी उत्तर प्रदेश कि यह फोटो है जिसमें महिला अपने नाक को बंद किए हुए दिखाई पड़ रही है वह इसलिए कि कूड़े के ढेर में लगी आग से निकलते जहरीले दुर्गंध से अपने स्वास्थ्य को बचाने के लिए लेकिन विभाग की विडंबना यह है कि दो जिम्मेदार विभाग पहला रेलवे विभाग दूसरा नगरपालिका विभाग जो की साफ सफाई से कोसों दूर दिखाई पड़ रहे हैं उनकी यह गंदगी नेशन एंटी करप्शन न्यूज़ के कैमरे में कैद सवाल इस बात का है कि इस करप्शन का जिम्मेदार कौन माना जाएगा रेलवे विभाग या नगरपालिका जिम्मेदार कौन है।
कौशांबी उत्तर प्रदेश भरवारी रेलवे स्टेशन बंद फ्रीजर की आप फोटो देख रहे हैं यह फ्रीजर जो यात्रियों को ठंडा पानी गर्मी के दिनों मैं पीने की सुविधा रेलवे विभाग के द्वारा प्लेटफार्म संख्या 2 में की गई जो बंद पड़ा हुआ है इसकी जानकारी नेशन एंटी करप्शन के रिपोर्टर ने फोटो अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसकी बंद होने की जानकारी पर रेलवे के सूत्रों के द्वारा पता चला कि इन सब के जिम्मेदार i w विभाग होता है लेकिन I W की उदासीनता देखने को मिली कि वह कितना लापरवाह अपने जिम्मेदारी के प्रति है लेकिन सवाल इस बात का उठता है कि हर वर्ष रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा परीक्षण किया जाता है कि हर स्टेशन पर संबंधित विभाग कार्य किस तरीके से कर रहे हैं क्या कार्य सुचारु रुप से कार्य चल रहे हैं या नहीं उसी का हर वर्ष करोड़ों में बजट संबंधित विभाग के प्रस्ताव पर विभाग के द्वारा दिया जाता है सूत्रों का कहना है कि वही रकम कि जांच में यह फीचर उनकी नजरक्यों नहीं पड़ी वही स्थानीय लोगों का मानना है कि या विभाग बहुत ही भ्रष्ट विभाग है ऐसा सूत्रों का कहना है है अपने अधिकारियों को खुश करने के लिए 1 दिन के लिए विशेष साफ सफाई के लिए अलग से जमादार कि व्यवस्था कराई आती है सजावट मैं phool aur गमला वगैरह से सजावट कर अपने अधिकारियों को अपने द्वारा किए हुए विभाग मैं भ्रष्टाचार खुले नहीं लेकिन एंटी करप्शन के न्यूज़ के आगे अपने भ्रष्टाचार को छुपा नहीं पाओग भ्रष्टाचारी कोई भी हो ।
राजेश कुमार श्रीवास्तव कौशांबी रिपोर्टर एंटी करप्शन न्यूज़