घटना दिनांक 09/05/2021 की शाम की थाना कोखराज अंन्तर्गत पुलिस चौकी भरवारी क्षेत्र के भिखिया पुर गांव के वृध निवासनी सहदेई को गांव के दबंग परिवार से खेत मे भैस से खेत मे बोई गई चरी चराने की शिकायत करने पर लाठी डण्डे से मार कर लहूलुहान किया । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के थाना कोखराज क्षेत्र के पुलिस चौकी भरवारी हल्का गांव भिखिया पुर निवासनी सुखदेई पत्नी लल्लू ने पुलिस को दिये गये शिकायत प्रार्थना पत्र मे अपने गांव के पप्पू पुत्र राममनोहर, रामसखी पत्नी पप्पू, मिथुन पुत्र विनोद, सुनीता पत्नी सोने लाल निवासी गण भिखिया पुर के ऊपर आरोप लगाया है कि वह अपने खेत में बोई गई चरी को उपरोक्त परिवार के द्वारा भैस से बोई गई चरी की फसल को चराने की शिकायत विपक्षी के घर गये जहां शिकायत लेना तो दूर रहा उल्टा गाली गलौज करते हुए वृध महिला पर लाठी डंडे सहित टूट पड़े और मार कर लहूलुहान कर घायल कर र दिया जिसकी शिकायत भरवारी पुलिस चौकी को घटना दिनांक को दिये गये सुनाई न होने पर दिनांक10/05/2021को हुयी घटना की शिकायत कोखराज को दिया जहां कोखराज इंस्पेक्टर प्रदीप राय ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए घायल वृध की डाक्टरी परीक्षण कराया और घायल परिवार को सन्तुष्ट किया कि मेडिकल जांच आने के बाद ही गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायेगी वहीं घायल वृध महिला ने मीडिया से मिलकर न्याय की मांग की है । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 12/05/2021