●आबकारी निरीक्षक व कोतवाल ने त्यौहार दृष्टिगत शराब ठेका संचालकों से की बैठक
●
कानपुर घाटमपुर के तहसील परिषद स्थित सभागार में आबकारी निरीक्षक व कोतवाल ने शराब संचालकों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार तहसील परिसर स्थित सभागार में आबकारी निरीक्षक अमित राज व कोतवाल धनेश प्रसाद ने होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शराब ठेका संचालक को संग बैठक की. संचालकों से कहा गया कि उन्हें कहीं भी अवैध शराब बिक्री या निर्माण की सूचना मिले. तो तत्काल प्रभाव से पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग को सूचित करें. जिससे किसी का त्योहार खराब ना हो सके. संचालकों को आगाह किया गया कि शराब ठेके समय से खोलें एवं बंद करें. अन्यथा शिकायत होने पर कार्यवाही हो सकती है. ठेके में कोविड-19 नियमों का पालन करें. भीड़ ना लगवाए एवं यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति आती है. तो तुरंत पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जाए. बैठक में तहसील क्षेत्र के तमाम शराब ठेके संचालक शामिल हुए।
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट