*आय ,जाति, निवास में रिपोर्ट लगाने के लिए धन लेने की शिकायत*
घाटमपुर तहसील मे कार्यरत कर्मी द्वारा आय ,जाति ,निवास में रिपोर्ट लगाने में देरी एवं धन लेने की शिकायत जिलाधिकारी कानपुर नगर से की गई है. जानकारी के अनुसार चंद्रवीर सिंह नाम के युवक ने घाटमपुर तहसील में तहसीलदार के साथ कार्यरत व्यक्ति के खिलाफ छात्र छात्राओं को परेशान करने को लेकर तहसीलदार के ऑफिस मे प्राईवेट काम करने वाले अभिषेक नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उक्त पत्र में बताया गया घाटमपुर तहलील में भृष्टाचार चरमसीमा पर है आय , जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए उक्त प्राइवेट कर्मचारी द्वारा रूपये लेने का आरोप लगाया गया है . धन स्कॉलरशिप में लगने वाले आय, जाति, निवास के लिए पढने वाले छात्र छात्राओं से लिया जा रहा है.ना देने पर प्रमाण पत्र मे देरी की जाती है.समाजसेवी द्वारा कहा गया.जिलाधिकारी महोदय को ऑनलाइन शिकायत पत्र प्रेषित करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है ।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट