बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
बिहार से बड़ी खबर आ रही है जो भोजपुर जिला के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक सवार से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये लूट लिए। लूट के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर एक संदिग्ध आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान जमकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच कर छानबीन में करने में जुट गई है। लोगों द्वारा पकड़े गए एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि अपराधी दो अलग-अलग बाइक पर चार की संख्या में आए थे।