बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
सिवान से बड़ी खबर आ रही है
जीबी नगर थाना के जगदीशपुर गांव में सोमवार की सुबह करीब दो बजे आर्केस्ट्रा के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने नर्तकी के भाई की गोली मार हत्या कर नर्तकी का अपहरण कर मामला सामने आ रहा हैं।अपहरण का विरोध करने पर अपराधियों ने नर्तकी के दूसरे भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया.घटना में हड़कंप मच गया।मृतक युवक की पहचान राजा कुमार दारौंदा थाने के मर्दनपुर निवासी आर्केस्ट्रा संचालक वीरेंद्र सिंह का पुत्र बताया जा रहा हैं।दूसरे तरफ की बात करें तो इस घटना में घायल युवक का नाम प्रवीण कुमार उर्फ कल्लू है,ईलाज अस्पताल में कई जा रही हैं जो मृतक का भाई है।आर्केस्ट्रा संचालक ने पुलिस को दिये अपने बयान में चार लोगों को नामजद करते हुए सात लोगों को आरोपित किया है।घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाने की पूरी सदर अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली।