बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर:- Dr.LKVD कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा 22 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी।
प्रिंसिपल डॉ०फसीना बानो अजीमी ने बताया कि विमेंस कॉलेज समस्तीपुर में एवं बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में Dr.LKVD कॉलेज ताजपुर के छात्र छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
(1). सोशियोलॉजी एवं होम साइंस की प्रैक्टिकल एवं वाइवा 22 से 25 जनवरी तक WCS कॉलेज में होगा।
(2). केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, जूलॉजी एवं साइकोलॉजी 29 जनवरी से 1 फरवरी तक बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में होगा।