आर्थिक तंगी से परेशान होकर सानू तिवारी उम्र 30 पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी ग्राम बारी गांव वि.ख. भीतरगांव जिला कानपुर नगर आज सुबह आर्थिक तंगी होने के कारण अपने घर पर खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उनकी पत्नी व दो बेटियां हैं जिनकी उम्र बड़ी लड़की ढाई वर्ष छोटी लड़की 4 माह की हैं सानू तिवारी पेशे से लगभग 11 साल से फोर व्हीलर चलाते थे कानपुर से जिला संवाददाता लल्लन कुशवाहा की रिपोर्ट