ई-रिक्शा पलटने से महिला घायल
*
कानपुर घाटमपुर तिलसडा पतारा मार्ग के गोरजपुर मोड़ के पास ई रिक्शा का एक्सल टूटने की वजह से ई रिक्शा पलट गया. जिस में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां महिला का इलाज किया गया है. जानकारी के अनुसार महिपालपुर से पुष्पा अपने महिला परिजनों के साथ ई रिक्शा पर सवार होकर बिधनू के पास स्थित साईं धाम में जा रही थी. जैसे ही ई-रिक्शा गोरजपुर मोड़ के पास पहुंचा. तभी एक्सल टूटने की वजह से पलट गया. जिससे ई रिक्शा पर बैठी महिलाएं नीचे रोड पर गिर गई. वहीं पुष्पा का हाथ टूट गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से घायल को पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां घायल का इलाज किया गया है।
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट