आज दिनांक 5/2/22 को इस बेदर्द ठंड ने एक हंसते खेलते परिवार पर आफत बनकर आई।
वाकया प्रयागराज के दहियावां बाजार निवासी राजेश कुमार कुशवाहा पुत्र स्व0 छोटेलाल जिसकी उम्र अभी लगभग 35साल की होगी ठंड ने अपनी आगोश में ले लिया। जिससे एक हंसते-खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
राजेश कुमार प्रयागराज सदर न्यायालय में अस्थाई रूप से लिपिक के रूप में कार्य कर रहे थे।
अपने पीछे 7 वर्ष की एक बच्ची व 5 वर्ष का एक लड़का भी है। पत्नी का रोकर बुरा हाल हो गया है ।
इस आकस्मिक मौत से पूरा परिवार सदमें में है।
परिजनों ने हमारे सम्वाददाता को बताया कि अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर भागे मगर रास्ते मे ही दम तोड़ देने पर वापस घर लौट आए।
।। प्रयागराज दहियावां से सम्वाददाता राम शिरोमणि जी की खास रिपोर्ट।।