उत्तर प्रदेश प्रयागराज सोरांव लालगोपालगंज हनुमान चौराहे के सामने वाली बरौंधा रोड स्थित एक मकान में चोरों ने ताला तोड़ लगभग 25 से 30, हजार की चोरी कर गए
बताते चलें बरौंधा रोड पर आदर्श बालिका विद्यालय से पहले मोहम्मद परवेज नामक व्यक्ति के घर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर एक सोने की अंगूठी एक चांदी की पायल और घर खर्च के लिए रखा लगभग 5000 नगदी उठा ले गए , मकान मालिक का कहना है, की यह कोई बड़े चोर नहीं अगल-बगल के छोट भइये चोर हो सकते हैं। जिनको यह पता है, कि हम कब आ जा रहे हैं ।ऐसा काम कोई छोटे चोर ही कर सकते हैं। बताते चलें मकान मालिक का यह भी कहना है की Ghar को बनवाए लगभग 5 वर्ष हो गए हैं। हमारा पुराना घर प्रतापगढ़ क्षेत्र में है पिछले 2 वर्षों से यहां रह रहा हूं परसों यानि 30 तारीख को अपने घर पुराने घर गया हुआ था। कल यानी 31 तारीख को दिन में सामान रखने 4:00 बजे आया था। फिर बंद करके वापस अपने पुराने घर चला गया बीती रात चोरों ने घर के दरवाजे की कुंडी को तोड़कर घर में प्रवेश कर गए और घर के अंदर पेटी में रखा एक सोने की अंगूठी एक पायल लगभग 5 हजार उठा ले गए।
मकान मालिक के हिसाब से तो यह अगल-बगल रह रहे निचले तबके के झोपड़पट्टी में रहने वाले लोग ही हो सकते हैं। जिनका यहां बराबर आना जाना लगा रहता है, क्यों कि नगर के Bade चोरों में पुलिस का खौफ व्याप्त है इसलिए छोटे चोर सक्रिय हो गए हैं। अभी हाल ही में सुशीला गन हाउस चोरी का का खुलासा होने से Bade चोरों में पुलिस का Khauff व्याप्त है ।
अजीत गुप्ता ब्यूरो चीफ एन• ए• सी• न्यूज़ प्रयागराज गंगा पार