*यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना*
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में गरज और तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है, यहां तहसील क्षेत्र घाटमपुर की बात की जाए सुबह से ही हल्की बारिश के साथ प्रारंभ हुई बारिश दिनभर रिमझिम बारिश में तब्दील होती रही जहां तापमान में गिरावट देखी गई वहीं तहसील के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग घरों में दुबके अलाव की आग से तपते हुए नजर आए, बताते चलें प्रदेशभर में 22 जनवरी से 26 जनवरी तक बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है,प्रदेश में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई,लगभग पूरे प्रदेश में ठंड स्थिति और सुबह के समय कोहरा रहा,
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, शनिवार को शहर का मौसम फिर करवट ले सकता है, बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है, सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा,उन्होंने बताया कि 22 जनवरी से प्रदेश के कुछ स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जाने लगेगा, इससे 22, 23 और 24 जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट