उप जिलाधिकारी कार्यालय के बगल से तहसील कर्मी की बाइक चोरी*
कानपुर घाटमपुर तहसील परिसर स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय के बगल मे खड़ी तहसील कर्मी की बाइक चोरी हो गई .तहसील कर्मी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार इटावा, सरस्वती नगर निवासी अरुणेंद्र यादव पुत्र धनीराम यादव घाटमपुर में रहकर तहसील मे स्थित भूलेख कंप्यूटर सेल में खतौनी वितरण का कार्य करते हैं. सुबह ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपनी बाइक पैशन प्रो यूपी 75 यू 2984 उप जिलाधिकारी कार्यालय के बगल में खड़ी कर दी. और अपनी ड्यूटी में चले गए. दोपहर लगभग 2:30 बजे जब वह बाहर निकले तो पाया कि उनकी बाइक मौके से गायब है .इधर उधर तलाशने के बाद भी जब बाइक का पता ना चला तो तहसील कर्मी ने कोतवाली में तहरीर देकर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।.
कानपुर से क्राइम रिपोर्टर रजत दीक्षित की रिपोर्ट