*उप जिलाधिकारी ने रविदास पार्क सुंदरीकरण में आ रही दिक्कतों को किया दूर, लोग
संतुष्ट*
नगर के कानपुर रोड स्थित रविदास मंदिर के पास हो रहे सुंदरीकरण कार्यक्रम में आ रही दिक्कतों एवं लोगों को हो रही परेशानियों को उपजिलाधिकारी आयुष चौधरी ने दूर कर दिया. जिसके बाद लोग संतुष्ट नजर आए.बताते चलें कानपुर रोड स्थित रविदास मंदिर के पास शासन द्वारा सुंदरीकरण कार्य कराया जा रहा है. जिसके तहत मंदिर के पास बाउंड्री वाल एवं अन्य कार्य प्रस्तावित है. कुछ कार्य को लेकर मोहल्ले वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर मोहल्ले वासी कई बार अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. निस्तारण ना होने पर भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन ज्ञापन आदि भी दिया गया. मोहल्ले वासियों की शिकायतों को अधिकारियों द्वारा सक्रियता से समाप्त किया जा रहा था. इसी क्रम में मोहल्ले वासियों के लिए के बीच से निकली रोड को पार्क के किनारे से प्रस्तावित किया गया पर कम चौड़ाई को लेकर मोहल्ले वासी असंतुष्ट नजर आए . जिसको लेकर शनिवार को एक बार फिर मोहल्ले के निवासियों ने तखत डालकर सांकेतिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी आयुष चौधरी ने सुंदरीकरण करा रहे ठेकेदारों को रास्ता और अधिक चौड़ा करने का निर्देश दिया एवं अन्य समस्याओं पर भी मोहल्ले वासियों को संतुष्ट किया. जिसके बाद लोग संतुष्ट नजर आए।.कानपुर जिला संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट