*एंबुलेंस चालकों की लापरवाही के चलते गई वृद्ध की जान*
कानपुर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किए गए वृद्ध की जान एंबुलेंस चालकों की लापरवाही के चलते चली गई. बताते चलें कानपुर देहात के रूप नगर निवासी सुरजन सिंह उम्र 70 वर्ष को जहरीले कीड़े ने काट लिया था. जिसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचे. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सुरजन को हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया. वहीं परिजनों द्वारा सूचना एंबुलेंस को दी गई. परंतु काफी समय एंबुलेंस मौके पर ना पहुंचने पर वृद्ध का पुत्र बीरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे के हिस्से में जहां एंबुलेंस खड़ी होती है. वहां पहुंचा तो पाया कि एंबुलेंस चालक पास स्थित एक कमरे में शराब पार्टी में व्यस्त हैं. युवक द्वारा पिता की जान का हवाला देते हुए जल्द से जल्द चलने के लिए कहा गया. पर आरोप है कि एंबुलेंस चालकों ने लापरवाही करते हुए कुछ देर में आने की बात कही है. वहीं बीरू द्वारा शराब पार्टी का वीडियो भी बनाया गया.पर जब तक युवक के पिता की मौत संभवता हो चुकी थी. सूचना अधीक्षक घाटमपुर को दी गई. तथा उक्त शराब पार्टी का वीडियो भी उनको दिखाया गया. मौके पर पहुंचे अधीक्षक ने भी एंबुलेंस चालकों को पार्टी करते हुए देखा .जो सभी को फटकार लगाई. जिसके बाद एंबुलेंस से व्यक्ति को हैलट अस्पताल कानपुर भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधीक्षक द्वारा सारे मामले की जानकारी सीएमओ कानपुर नगर से की गई है. साथ ही उक्त लापरवाह एंबुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट