एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी तरफ पेयजल संकट से जूझता मवई जिम्मेवार विभाग नहीं दे रहा ध्यान
मंडला । मंडला से महज 80 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मवई में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है जिसमें वार्ड नंबर 8 में 1 वर्ष से अधिक समय से बोर हुआ लेकिन आज तक हैंड पंप डालने में उदासीनता बरत रहा विभाग, वार्ड वासियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि समस्या का जल्द निराकरण करें । समीप में एक कूप भी है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है फिर भी खुले कूप का पानी पीने को मजबूर लोग , पेयजल संकट को लेकर है बहुत परेशान।
✍🏻✍🏻✍🏻मवई से इंद्रेश कुमार साकत की रिपोर्ट।
NAC न्यूज़ चैनल मंडला