एक तरफ कोरोना का कहर दूसरी तरफ गंदगी का अंबार ग्राम पंचायत माधोपुर का मामला
बिछिया। जनपद पंचायत बिछिया के अंतर्गत ग्राम माधोपुर में स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम की अनदेखी करते हुए ग्राम पंचायत माधोपुर में बिगत 25 दिन पहले नाली की सफाई की गई कचरा नलियो के किनारे रख दिया गया और, आज तक उठाना भूल गए जिम्मेदार ,बारिश होने के कारण रोड में भर रहा पानी ,ग्रामीणों को हो रही आने जाने में परेशानी, जिम्मेदार मोन , प्रशासन जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे।
✍️✍️✍️ विपिन अग्रवाल स्टेट रिपोर्टर
NAC न्यूज़ मंडला मध्यप्रदेश