बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिले की रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत लालपुर चौक स्थित रामजानकी ठाकुरबारी मठ को दबंगों द्वारा कब्जा कर ठाकुरबारी की भूमि पर दुकान मकान बनाकर किराए पर लगाने की बात सामने आया है।
ग्रामीणों ने बताया कि राम जानकी की भूमि को पंचायत के मुखिया जीवछ महतो द्वारा स्वयं भी कब्जा कर लिया है और दूसरे व्यक्ति को भी मठ की भूमि को कब्जा करने में सहयोग कर रहा है।
मठ के महंथ जयराम दास ने बताया कि मुखिया जीवछ महतो दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं जड़ से उन्हें कुछ नहीं बोल पाते हैं महंथ जय राम दास यह भी कहा कि मैं डर डर कर जी रहा हूं महंथ जयराम दास बताया कि मैं धार्मिक न्यास परिषद मैं मामला को दर्ज कराने हेतु पटना में आवेदन दिया हूं वहीं पर जब पत्रकार रामजानकी मठ की भूमि को लेकर पंचायत के मुखिया जीवछ महतो से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं लगने के कारण उनकी पक्ष को नहीं रखा गया है।