कौशांबी यूपी:- शनिवार को कौशांबी दौरे पर आए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने नागरिकता बिल को लेकर विपक्ष के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस व उनके के अन्य सहयोगी दलों ने एनआरसी लागू करने की सिफारिश किया था। अब विपक्ष में बैठकर अनर्गल प्रलाप कर तरह-तरह के अफवाह फैला रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने प्रियंका गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार संवेदनहीन हो गई है, उस पर उनका ध्यान नहीं जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी प्रकरण पर भी प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने खुलकर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि एसएसपी वैभव कृष्ण एक ईमानदार अधिकारी हैं, उनके खिलाफ साजिश के तहत वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है। एसएसपी ने जो पत्र सीएम को लिखा है, उसकी जांच कराई जा रही है। 15 दिनों में जांच पूरी होने के बाद दोषियो को दंडित किया जाएगा।