एन ए सी न्यूज़ चैनल की खबर .जनपद हमीरपुर ग्राम औता थाना राठ कोतवाली की खबर तारीख 12 महीना 5 /20 21 की घटना प्रार्थी जगन्नाथ पुत्र खूबचंद किशोरी लाल कुशवाहा पुत्र खूबचंद गया प्रसाद पुत्र जगन्नाथ को लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया गया और इनका बना हुआ पक्का मकान गिराया गया जो कि मकान 32 साल पूर्व से बना है और उसी में हम .सपरिवार रहते थे दोनों दरवाजे और दीवार तोड़ दी गई है काशी प्रसाद ने कुल्हाड़ी से सर में वार किया काशी प्रसाद के लड़के ने लाठी से वार किया और धर्मेंद्र ने लोहे की राड -से .वार किया और रामहेत कुशवाहा ने लोहे के हथोड़ा से वार किया इन लोगों के साथ में चार व्यक्ति बाहरी थे कपड़े से चेहरा ढका हुआ था इसलिए उनको पहचान नहीं पाए पुलिस प्रशासन की लापरवाही से दबंगों का हौसला बुलंद है नेशनल एंटी करप्शन बुंदेलखंड ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट