एन ए सी न्यूज चैनल स्टूडियो व नेशनल एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया के प्रदेश कार्यालय का कानपुर मे किया गया उद्घाटन
*
एन ए सी न्यूज चैनल के स्टूडियो व नेशनल एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया के प्रदेश कार्यालय का म उद्घाटन रविवार को कानपुर रामादेवी के एच एल कॉलोनी मे एन ए सी न्यूज चैनल एवं नेशनल एन्टी करप्शन कमेटी आंफ इन्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा फीता काटकर किया गया.प्रदेश कार्यालय एवं एन ए सी न्यूज चैनल स्टूडियो का उदघाटन किया कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार एवं अपराध के विरुद्ध डट कर खड़े होने का आव्हान किया. राष्ट्रीयअध्यक्ष द्वारा आगे बताया गया कि जल्द ही कमेटी अपने मासिक पत्रिका का प्रकाशन करेगी. जो आगे चलकर सप्ताहिक किया जाएगा और जल्द ही नए वर्ष के शुरुआत में उसको दैनिक पत्र की भी श्रेणी में लाया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चीफ एडिटर डा.श्री राजेश शुक्ला सीताराम विश्वकर्मा, नीरज अवस्थी सतीश त्रिपाठी के अलावा जिला कमेटी के मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा,डेप्युटी चीफ शिवम गुप्ता ,क्राइम रिपोर्टर रजत दीक्षित जिला संवाददाता कानपुर विक्रम सिंह यादव, कैमरामैन लल्लन कुशवाहा, कानपुर सदर जिला संवाददाता धीरू शुक्ला एवं घाटमपुर तहसील ब्यूरो चीफ विपिन कुमार गुप्ता फतेहपुर बिन्दकी तहसील ब्यूरो चीफ दीपक कुमार अजीत कुमार गुप्ता आदि पत्रकार मौके पर मौजूद रहे।.
कैमरामैन लल्लन कुशवाहा के साथ
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट