बिहार संवादाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के भारत के छात्र फेडरेशन एसएफआई विभूतिपुर अंचल कमिटी की बैठक नरहन के एक निजी विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई।यह बैठक प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री संतोष कुमार सेंटू के पर्यवेक्षन में संपन्न हुआ।बैठक को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला मंत्री संतोष कुमार सेंटू ने मोदी,शाह सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से मोदी शाह की सरकार आई है तब से शिक्षा को बाजारीकरण करने के काम, रेलवे को निजी करण, सीएबी, एनआरसी, जामिया, मालिया,इस्लामिया के विद्यार्थियों के ऊपर लाठीचार्ज करने का काम किया है। जिसका एसएफआई विरोध करती है।वही विभूतिपुर के पत्रकार बृजकिशोर बृजेश के तीसरा शहादत दिवस 3 जनवरी 2020 को डीबीकेएन कॉलेज में मनाने तथा 14 जनवरी 2020 को अंचल कमेटी के बैनर तले नरहन में मशाल जुलूस निकालने तथा 21 जनवरी 2020 को अंचल कमेटी सदस्य छात्र-छात्राएं शहादत दिवस में शामिल होने के लिए समस्तीपुर जाएंगे।तथा 8 जनवरी 2020 को वामपंथी संगठन के शिक्षा रोजगार के नाम पर बंद के आह्वान को एसएफआई के कार्यकर्ता समर्थन करेगी। बैठक में एसएफआई के अंचल मंत्री सूरज कुमार ,प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार डी बी के एन कॉलेज नरहन छात्र संघ के अध्यक्ष सौरभ कुमार,सरवन कुमार ,कुंदन कुमार, पूर्व अध्यक्ष शिवम कुमारी, कंचन कुमारी,बाबुल राजा आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।