एसडीएम डेहरी ने अनुमंडल कार्यालय में खनन टास्क फोर्स की बैठक किया
सरफराज आलम डेहरी ऑन सोन बिहार संवाददाता
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय के सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई, जिसमें खनन निरीक्षक डिहरी अनुमण्डल, मोटरयान निरीक्षक रोहतास, कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी डिहरी, अकोढ़ीगोला, तिलौथू, रोहतास, नॉहट्टा एवं उपरोक्त अंचलो के थानाध्यक्ष भी शामिल हुए। बैठक में सभी को निदेशित किया गया कि अवैध रूप से बालू का परिवहन किये गए वाहनों के खिलाफ सतत गश्ती की जाय। सभी घाटो पर जाने वाले मार्गो को जेसीबी के द्वारा अवरुद्ध करे। साथ ही प्रत्येक दो दिनों के अंतराल पर निगरानी करते हुवे सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि घाट से बालू का खनन एवं परिवहन कदापि न होने पाए। साथ ही अवैध खनन करने वालो के बारे में अपने स्तर से सूचना तत्काल संबंधित पदाधिकारियो को देने की बात कही गयी, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके। उक्त जानकारी रितेश कुमार ने पत्रकारों को दी