*ऑक्सीजन टैंकर लेकर जा रहे हैटैंकर चालक ने नोजल खोल कर बर्बाद की ऑक्सीजन
*
कानपुर घाटमपुर के ब्लाक परिषद के पास ऑक्सीजन से भरा टैंकर लेकर जा रहे टैंकर चालक द्वारा ऑक्सीजन गैस बरबाद करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. नगर मूसानगर रोड स्थित परिषद के पास सुबह 12:00 बजे ब्लॉक परिषद के सामने आकर रुक गया. चालक द्वारा नीचे उतर कर उसका नोजल खोला गया और ऑक्सीजन गैस को बर्बाद करने का कार्य किया गया. वही मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इस कृत का वीडियो भी बनाया गया. जिसको सोशल मीडिया में वायरल किया गया. उपस्थित लोगों द्वारा चालक से इस कृत के बारे में पूछा गया. तो चालक द्वारा जवाब न देकर टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया. वही खबर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नहीं हो सकती कि चालक द्वारा ऐसा क्यों किया गया।.
कानपुर घाटमपुर संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट