ऑपरेशन अंकुश पर लगाम लगाने की दिशा में निकली पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

0
879

*ऑपरेशन अंकुश पर लगाम लगाने की दिशा में निकली पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस कप्तान *हिमाशु कुमार* के आदेश पर जिले के सभी थाने की पुलिस *ऑपरेशन अंकुश* के तहत करती है रात्रि गस्त, ऑपरेशन अंकुश में निकली मोतिगरपुर थाने की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, 76 पेटी अवैध शराब 500 स्टीकर 510 ढक्कन सहित 2 लोगो को सफेद स्कोर्पियो गाड़ी के साथ किया गिरफ्तार,मामला बीती रात का है जहां मोतिगरपुर *थानाध्यक्ष रतन शर्मा* अपनी पुलिस टीम व आबकारी टीम के साथ रात्रि चेकिंग अभियान पर थे,संदेह होने पर सफेद रंग स्कोर्पियो गाड़ी का पीछा किया गाड़ी रुकवा तलाशी लेने पर पुलिस व आबकारी टीम के हाथ शराब का बड़ा जखीरा लगा, *यू तो रतन शर्मा अपने कुशल नेतृत्व व क्राइम कंट्रोल करने के लिए जाने ही जाते है लेकिन इनकी बहादुरी की कहानी भी हाल फिलहाल चर्चा का विषय बनी थी,मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाशो से मोर्चा लेते घायल हुए रतन शर्मा को मोतिगरपुर थाने का प्रभारी बनाते हुए उनको इस बहादुरी का मिला था इनाम* पुलिस कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए रतन शर्मा ने जबसे मोतिगरपुर थाने की संभाली है कमान, अपराध और अपराधियों पर लगाया है अंकुश,बीते सप्ताह ही *कार से सवार पीछा कर उसे दौड़ाकर था पकड़ा,कार से भी भारी मात्रा में शराब हुई थी बरामद* अब स्कोर्पियो से शराब की बड़ी खेप बरामद कर मानो अवैध शराब कारोबारियो की कमर तोड़ने की कर दी है शुरुआत,क्षेत्र में थानाध्यक्ष रतन शर्मा का सीधा संदेश किसी भी दशा में नही मिलेगा *अपराध व अपराधियो को बढ़ावा,कानून की हद से जो जाएगा बाहर,उसे जेल की काली कोठरी में करूंगा बन्द* गिरफ्तार *शनि सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह व शंकर बनवासी पुत्र ननकऊ निवासी दियरा बाजार* के पास से 76 पेटी से 3848 शीशी शराब दो बोरो में 200 शीशी अवैध शराब ,50प स्टीकर पवार हाउस,510 ढक्कन,1 सफेद रंग स्कोर्पियो के साथ किया है गिरफ्तार, गिरफ्तार दोनों अवैध शराब कारोबारियो को जेल भेजने की हो रही तैयारी,गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा उप निरीक्षक थाना मोतिगरपुर प्रमोद यादव,हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र पाण्डेय, कांस्टेबल सीकेन्द्र कुमार,रजनीश कुमार व आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर प्रदीप भारती ,कांस्टेबल विनीत कुमार,नरसिंह तिवारी* ने निभाई मुख्य भूमिका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here