सोमवार को गाजीपुर शहर में पतित पावनी माँ गंगा के तट पर स्थित बौड़हिया बाबा स्थल पर श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ बाबा गुरुपद संभव राम जी द्वारा अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम राम जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। पूज्य बाबा जी ने महाराज श्री की प्रतिमा के समक्ष माँ भगवती के यंत्र की स्थापना किया और सर्वेश्वरी ध्वज का पूजन करके ध्वजारोहण किया।
उल्लेखनीय है कि यह प्राचीन स्थल राजा गाधि का किला और उनके सुपुत्र महर्षि विश्वामित्र की जन्मभूमि है। किंवदंति है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी ताड़का वध के पश्चात महर्षि विश्वामित्र जी के साथ यहाँ पधारकर कुछ दिन निवास किये थे।
कालांतर में अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम जी भी इस स्थल पर बहुत दिनों तक निवास किये और साधनारत रहे।